Khwahis






ख्वाहिशो सफ़र था
 ...... और तुम मिल गये !
ज़िंदगी को जैसे ......
    पर मिल गये !
खुला आसमां
   तुम्हें लिखती रही , मैं !
अपनी नज़्मों में
   तुम्हें ढालती रही मैं !
कभी तुम कुछ कहो न
   बसन्त की तरह
खिलते पुष्पों में
   पराग की तरह
अपनी सुगन्ध मुझपर
   बिखेरो न
गुलमोहर की अंगड़ाइयाँ
   लुभाने लगी है , मुझे !
दस्तकें प्रेम की
  देने लगी है , मुझे !
शिशिर ऋतु , फिर से
  शबनम को बिछा रही है
तृण का कोमल मन
   पिघला रही है !
 अतृप्त रहा मन
अब तक ...
  ये तड़प कर
प्रिया अपने प्रिय को
   जाने क्या - क्या समझा
रही है ....

Mai aur Tum



"मैं रहूँ या ना रहूँ।"
"मैं तुझे मिलूँ या ना मिलूँ,"
"फासले कम हो या ना हो,"
"हमारे बीच बातें हो या ना हो,"
"ये सब बातें कोई मायने नही रखती।"
"बस इतना याद रखना कि "
"मेरे दिल में तेरे लिए"
" कुछ अच्छी फीलींग्स हैं "
"और जिन्हें जी कर "
"मुझे सुकून सा मिलता है।"
"सचमुच मेरी जिंदगी "
"व्यस्त सी हो गई है। "
"तुझे सोचना और"
" फिर से तुझे सोचना। "
"तुमसे रूठना"
" फिर खुद ही मान जाना।"
"कभी यूँ ही हंस देना। "
"कभी उदास हो जाना।"
"ये चाहतों की दुनिया तो सचमुच लाजवाब है।"
"पता है तेरा मेरी जिंदगी में "
"आ कर भी न आना "
"मुझे ज्यादा नही अखरता।"
" क्योंकि हर पल "
"तुझे दिल में जो रखते हैं।"
"दूर कब हो मुझसे जो पास बुलाऊँ।"
" तुमने मेरी सुनी कब नही जो आवाज लगाऊँ।"
"जो कहना है वो "
"अपने दिल से कहकर "
"हंस दिया करती हूं।"
"मेरी हंसी में तू है,"
"मेरी बेबसी में तू है,"
"मेरी आँखों में तू है "
:मेरे ख्यालों में तू है।"
"मेरे जवाबों में तू है "
"मेरे सवालों में तू है।"
"मेरी तन्हा रातों में तेरा जिक्र।"
"हर वक़्त करूँ मैं तेरी फ़िक्र।"
"चाँद में भी तेरे दीदार करूँ। "
"हर लम्हा तेरा इन्तजार करूँ।"
"हाँ ऐसी मोहब्बत,"
"मैं सो बार करूँ।"

Prem - Love


केवल पा लेना
ही
प्रेम नही💕
किसी को बिना पाए भी,
उसी का होकर रहना
प्रेम है..💕

जो समझाया ना जा सके,
वो प्रेम है.💕
जो महसूस हो बस,
रुह की गहराईयों तक
वो प्रेम है💕

शब्दों से परे,
बंद आँखों से जो
महसूस हो,
वो सबसे सुन्दर अहसास
प्रेम है💕

हर आहट मे
जिसके आने का,
विश्वास शामिल हो,
वो हर पल का इंतजार
प्रेम है..💕

Ishq


#लोग #पूछते हैं
  #इश्क #क्या है??....
*मेरे ख्याल से ........
#इश्क महज #मोहब्बत नहीं है
  #इश्क.. #दुआ है
    #इश्क.. #लगाव है
      #इश्क.. #यारी है
        #इश्क.. #इबादत है
          #इश्क.. #इज्जत है
            #इश्क.. #परवाह है
              #इश्क.. #हंसी है
                #इश्क.. #ठहराव है
                  #इश्क.. #मंजिल है
#इश्क.. सबसे ज्यादा एक दूसरे की #खुशी है.!!♥

Tum hi Tum




कुछ तुम्हारी मोहब्बत
कुछ तुम्हारी हसरत....

कुछ तुम्हारा बे मतलब सा इश्क़
कुछ तुम्हारी ये चाहत....

कुछ तुम्हारी यादों का सिलसिला
कुछ तुम्हारी मोहब्बत
कुछ तुम्हारी हसरत....

कुछ तुम्हारा बे मतलब सा इश्क़
कुछ तुम्हारी ये चाहत....

कुछ तुम्हारी यादों का सिलसिला
कुछ तुम्हारें ख्यालों का कारवां....

कुछ तुम्हारी प्यारी बातें
कुछ तुम्हारी ख्वाहिशें....

तुम ही तुम सबकुछ
अब और रखा ही क्या है ।

Sari Raina


दर्द-ए-मोहब्बत जो करे वो अपना यार खोते है,
सारी रैना सोते-जागते अपनी आँखें भिगोते है।

सिर्फ़ तुम्हारी ही याद आती है हमको तन्हाई में,
सारी रैना तुम्हारी यादों की हम माला पिरोते है।

अपनी वफ़ा के बदले तुम्हारी बेवफ़ाई याद करते,
सारी रैना तुम्हारी यादों के साथ में अकेले रोते है।

दर्द-ए-मोहब्बत में बेवफ़ाई तेरी क़िस्मत में कहाँ,
कुछ हमारे जैसे भी बदक़िस्मत आशिक़ होते है।

आधी ही नींद में सारी रैना बीत जाती है " सीमा",
और आशिक़ ही जीते जी मुक़म्मल नींद सोते हैं

Humsafar


🌹आपने अपना नामो-निशां छोड़ा होता*

*तो मेरे खत का लिफाफा नहीं कोरा होता*

*ये हकीकत है कि आप सा कोई ना मिला*

*आप मिलते तो मैं खुद से ना जुदा होती*

*मुझे पता है मेरे रूह में बस आप ही हैं*

*काश! आपके रूह में मेरा भी पता होता*

*बह रही है जमीं पे चांदनी की नदी*

*तैरते साये का कोई तो किनारा होता*🙋🏻‍♂

*🌹गलतफहमी बहुत थी,*

*कि अपने बहुत हैं,*

*आज मुड़कर पिछे देखा तो...*
       
*एक साया ही हमसफ़र निकला !!*🌹
Recommended Post Slide Out For Blogger