Prem - Love


केवल पा लेना
ही
प्रेम नही💕
किसी को बिना पाए भी,
उसी का होकर रहना
प्रेम है..💕

जो समझाया ना जा सके,
वो प्रेम है.💕
जो महसूस हो बस,
रुह की गहराईयों तक
वो प्रेम है💕

शब्दों से परे,
बंद आँखों से जो
महसूस हो,
वो सबसे सुन्दर अहसास
प्रेम है💕

हर आहट मे
जिसके आने का,
विश्वास शामिल हो,
वो हर पल का इंतजार
प्रेम है..💕

0 comments:

Post a Comment

Recommended Post Slide Out For Blogger