Browse » Home » Archives for January 2020
Tum hi Tum
Posted by: Seema - Sunday, 19 January 2020
कुछ तुम्हारी मोहब्बत
कुछ तुम्हारी हसरत....
कुछ तुम्हारा बे मतलब सा इश्क़
कुछ तुम्हारी ये चाहत....
कुछ तुम्हारी यादों का सिलसिला
कुछ तुम्हारी मोहब्बत
कुछ तुम्हारी हसरत....
कुछ तुम्हारा बे मतलब सा इश्क़
कुछ तुम्हारी ये चाहत....
कुछ तुम्हारी यादों का सिलसिला
कुछ तुम्हारें ख्यालों का कारवां....
कुछ तुम्हारी प्यारी बातें
कुछ तुम्हारी ख्वाहिशें....
तुम ही तुम सबकुछ
अब और रखा ही क्या है ।
Sari Raina
Posted by: Seema - Thursday, 16 January 2020
दर्द-ए-मोहब्बत जो करे वो अपना यार खोते है,
सारी रैना सोते-जागते अपनी आँखें भिगोते है।
सिर्फ़ तुम्हारी ही याद आती है हमको तन्हाई में,
सारी रैना तुम्हारी यादों की हम माला पिरोते है।
अपनी वफ़ा के बदले तुम्हारी बेवफ़ाई याद करते,
सारी रैना तुम्हारी यादों के साथ में अकेले रोते है।
दर्द-ए-मोहब्बत में बेवफ़ाई तेरी क़िस्मत में कहाँ,
कुछ हमारे जैसे भी बदक़िस्मत आशिक़ होते है।
आधी ही नींद में सारी रैना बीत जाती है " सीमा",
और आशिक़ ही जीते जी मुक़म्मल नींद सोते हैं
Humsafar
Posted by: Seema - Wednesday, 15 January 2020
🌹आपने अपना नामो-निशां छोड़ा होता*
*तो मेरे खत का लिफाफा नहीं कोरा होता*
*ये हकीकत है कि आप सा कोई ना मिला*
*आप मिलते तो मैं खुद से ना जुदा होती*
*मुझे पता है मेरे रूह में बस आप ही हैं*
*काश! आपके रूह में मेरा भी पता होता*
*बह रही है जमीं पे चांदनी की नदी*
*तैरते साये का कोई तो किनारा होता*🙋🏻♂
*🌹गलतफहमी बहुत थी,*
*कि अपने बहुत हैं,*
*आज मुड़कर पिछे देखा तो...*
*एक साया ही हमसफ़र निकला !!*🌹
Subscribe to:
Posts (Atom)