SHAYARANA DIL AAJ


तेरा नाम है या है किसी हकीम की दवा..
जब भी लेती हूँ बहुत सुकून मिलता है..!!



कितने कम लफ्जों मे जिंदगी को बयान करूँ
लो तुम्हारा नाम लेकर किस्सा तमाम करूँ ..!!



लगाकर आग दिल में अब तुम चले हो कहाँ....??
अभी तो राख उड़ने दो तमाशा और भी होगा यहाँ....!!



इलाज न ढूंढ इश्क का.... वो होगा ही नही....
इलाज मर्ज का होता है.... इबादत का नही...!!



अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो;
मैं खुद लौट जाऊंगी मुझे नाकाम तो होने दो..!!



मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना;
मैं खुद हो जाऊंगी बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो..!!



ऎ समन्दर...
इतना नमक तुझ में किसने सँजोया होगा
कोई तो है..
जो साहिल पर बैठकर सदियों तक रोया होगा..!!



ऐ खुदा मुसीबत मैं डाल दे मुझे....
किसी ने बुरे वक़्त मैं आने का वादा किया है...!!



एक चेहरा पड़ा मिला रास्ते पर मुझे...!
ज़रूर किरदार बदलते वक़्त गिरा होगा...!!



बड़े अजीब है जिंदगी के ये रास्ते ,अनजान मोड़ पे कुछ लोग दोस्त बन जाते है ,
मिलने की खुशी दे या न दे , बिछड़ने का गम जरुर दे जाते है..!!



एक अजीब सा मंजर नज़र आता हैं …
हर एक आँसूं समंदर नज़र आता हैं कहाँ रखूं मैं शीशे सा दिल अपना ..
हर किसी के हाथ मैं पत्थर नज़र आता हैं..!!



बांसुरी से सीख ले एक  नया सबक ऐ जिन्दगी -
लाख सीने में जख्म हो  फिर भी गुनगुनाती है..!!



मुहब्बत हाथ मे पहनी  चूडीयो की तरह होती है  खनकती है
सँवरती है ओर आखिर मे टूट जाती है..!!



पूरा न हो सका जो वो किस्सा हु में
छुटा हुआ ही सही तेरा हिस्सा हु में..!!



लोग अक्सर मुझ से पूछते हैं तुम सोती  क्यों नहीं,
मुस्कुरा कर कहती हूँ, जिन के ख्वाब टूट जाये उनको नींद कहाँ आती है...!!





Recommended Post Slide Out For Blogger