Dilkash Hindi Shayari




प्रेम चाहिये तो समर्पण खर्च करना होगा,
विश्वास चाहिये तो निष्ठा खर्च करनी होगी,
साथ चाहिये तो समय खर्च करना होगा,
किसने कहा रिश्ते मुफ्त मिलते हैं,
मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती,
एक साँस भी तब आती है जब एक साँस छोड़ी जाती है...!!



हँसना और हँसाना कोशिश है मेरी,
हर कोई खुश रहे, यह चाहत है मेरी,
भले ही मुझे कोई याद करे या ना करे,
लेकिन हर अपने को याद करना आदत है मेरी…!!



मेरे खुदा ले चल ऐसे मंजर पर मेरे कदम,
जहां न कुछ पाने की खुशी हो, न कुछ खोने का गम ...!!



बहुत देर से कोई ‪‎हिचकी‬ नहीं आई,
भुलने वालों की खुदा ‪खैर‬ करे...!!



बेशक तुम्हारे बिना ज़िन्दगी काट सकते हैं,
लेकिन... ज़िन्दगी जी नहीं सकते....!!



मेरे खुदा ले चल ऐसे मंजर पर मेरे कदम,
जहां न कुछ पाने की खुशी हो, न कुछ खोने का गम ..!!



कभी सब कुछ कहकर भी बात अधूरी रहजाती है,
तो कभी कुछ ना कहकर भी बातपूरी हो जाती है,
कह दो हर वो बातजो जरुरी है कहना,
क्योँकि कभी-कभी जिन्दगी भी,
बेवक्त पूरी हो जाती है ...!!



चलो आज फिर थोड़ा मुस्कुराया जाएँ ,
बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाएँ…!!



समंदर में फ़ना होना तो किस्मत की निशानी है,
जो मरते है किनारों पर मुझे दुःख उन् पे होता है..!!



ज़रुरत है मुझे कुछ नए नफरत करने वालों की
पुराने वाले तो अब चाहने लगे हैं मुझे…!!



पता है तुम्हें तुम्हारी और हमारी मुस्कान में फर्क क्या है
तुम खुश होकर मुस्कुराते हो हम तुम्हे खुश देखकर मुस्कुराते हैं …!!



ज़िन्दगी मे जो भी हासील करना हो,
उसे वक्त पर हासील करो
क्युकी ज़िन्दगी मौके कम और धोखे ज्यादा देती है...!!

Recommended Post Slide Out For Blogger